लैकफेड घोटाला: पूर्व मंत्री बादशाह सिंह गिरफ्तार

लैकफेड घोटाला: पूर्व मंत्री बादशाह सिंह गिरफ्तार


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में श्रम एवं निर्माण सहकारी महासंघ (लैकफेड) घोटाला मामले में राज्य की पूर्ववर्ती मायावती सरकार में श्रम मंत्री रहे बादशाह सिंह को आज लखनउ में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक (गोमतीपारीय) राम बहादुर ने बातचीत में सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सिंह को लैकफेड घोटाले की तफ्तीश कर रही विशेष जांच ब्यूरो (एसआईबी) ने सुबह पूछताछ के लिये अपने न्यू हैदराबाद स्थित कार्यालय में बुलाया था, जहां उन्हें गिरफ्तार कर महानगर थाने लाया गया।

गौरतलब है कि एसआईबी वित्तीय वर्ष 2010-11 के दौरान लैकफेड द्वारा राज्य के विभिन्न स्कूलों के भवनों के निर्माण तथा मरम्मत कार्य कराने में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच कर रही है। बादशाह सिंह इस मामले में रिश्वत लेने के आरोपी हैं और एसआईबी ने गत 29 जनवरी को उन्हें पूछताछ के लिये बुलाया था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 15:04

comments powered by Disqus