लैपटाप खरीद को बड़ी डील कर रहे हैं अखिलेश

लैपटाप खरीद को बड़ी डील कर रहे हैं अखिलेश

लैपटाप खरीद को बड़ी डील कर रहे हैं अखिलेश मथुरा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कंप्यूटर व लैपटाप बांटने की उनकी स्कीम के लिए इन उपकरणों की बहुत बड़े पैमाने पर खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह देश में तो क्या इस प्रकार की योजना के लिए संभवत: पूरी दुनिया में अद्वितीय उदाहरण होगी।

बच्चों को शिक्षा दिलाने के महत्व पर विचार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चुनावी घोषणा पत्र के सभी वादे पूरे करेगी तथा नवंबर माह के अंत तक छात्र छात्राओं को कंप्यूटर व लैपटाप का वितरण शुरू कर देगी। वे यहां अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा वृंदावन में मिड डे मील योजना के अंतर्गत स्थापित प्रतिघंटा 40 हजार चपाती क्षमता वाली आधुनिकतम रसोई का लोकार्पण करने के लिए आए थे। इस रसोई से डेढ़ हजार से अधिक स्कूलों के 1,65,000 बच्चों को मिड डे मिल वितरित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस योजना में बांटे जाने वाले कंप्यूटरों में अंग्रेजी के अलावा हिन्दू व उर्दू भाषा में भी आसानी से काम करने की सुविधा होगी जिससे गांव देहात के बच्चों को कोई असुविधा न हो। यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही झांसी व ललितपुर से कन्या विद्या धन योजना भी शुरू करने जा रही है जिसके तहत इण्यटरमीडिएट पास करने वाली छात्रा को उच्च शिक्षा मुहैया कराने के लिए 30 हजार रुपए की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 22, 2012, 22:10

comments powered by Disqus