Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 16:50

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव में बडे राजनैतिक दल वोटों के ध्रुवीकरण के लिए चाहे जितने उपक्रम कर लें, पर देश और प्रदेश की जनता विकास के मुद्दे को ही आगे रखेगी।
मुख्यमंत्री आवास पर आज 3414.27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुलों, सड़कों और विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विकास ही मुख्य मुद्दा होगा, कुछ राजनैतिक दल चाहे जितनी ही वोटों के ध्रुवीकरण की राजनीति करें।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में उसी दल को कामयाबी हासिल होगी जो किसानों को सुविधाएं, युवकों को रोजगार और विकास की बात करेगा। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में पिछले डेढ वर्ष के सपा शासन कार्यकाल में स्वास्थ्य, शिक्षा और सडक के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है और रोजगार तथा उर्जा के क्षेत्र में सार्थक प्रयास हो रहे है।
यादव ने स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में किए गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कम समय में सबसे ज्यादा काम हुआ है और शुरु की गयी 108 एम्बुलेंस सेवा से प्रदेश की जनता को बहुत लाभ हुआ है। साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवाएं भी काफी बेहतर हुई है। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार प्रदेश की विकास योजनाओं के लिए पांच हजार करोड़ रुपये दे दे तो कई अधूरी योजनाओं को भी जल्द पूरा किया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 16:50