Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 18:51

पटना : कांग्रेस नीत संप्रग सरकार से द्रमुक की समर्थन वापसी के मद्देनजर मध्यावधि चुनाव की संभावना से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव समय पर 2014 में ही होंगे।
नीतीश ने संवाददाताओं से पटना हवाई अड्डे पर कहा कि मेरा निजी विचार है कि लोकसभा चुनाव समय पर होंगे। संप्रग सरकार को सत्ता में बने रहना है तो कांग्रेस द्रमुक की मांग को मानेगी। कांग्रेस के बारे में राय व्यक्त करने की जरूरत नहीं है।
श्रीलंका में तमिलों के मुद्दे पर द्रमुक की मांग पर नीतीश ने कहा कि तमिलनाडु की अपनी तरह की राजनीति है। तमिल भावना की इज्जत होनी चाहिए। यह भी प्रयास करना चाहिए कि पडोसी मुल्क श्रीलंका के साथ भी हमारा संबंध बने रहे। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में तमिलों पर अत्याचार को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की परिषद में श्रीलंका के प्रति संप्रग सरकार के रवैये से परेशान द्रमुक ने केंद्र सरकार से आज समर्थन वापसी का निर्णय किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 18:51