लोकायुक्त कोर्ट में पेश हुए येदियुरप्पा - Zee News हिंदी

लोकायुक्त कोर्ट में पेश हुए येदियुरप्पा

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अवैध रूप से जमीन अधिसूचना रद्द किए जाने के मामले में आज लोकायुक्त कोर्ट के समक्ष पेश हुए।

 

येदियुरप्पा के अतिरिक्त उनके दो पुत्र बी.वाई. राघवेंद्र और बी.वाई. विजयेंद्र, दामाद सोहन कुमार और तीन अन्य आरोपी भी अधिवक्ता सिराजिन बाशा की चौथी निजी शिकायत पर दायर मामले में लोकायुक्त कोर्ट के न्यायाधीश एन.के. सुधींद्र राव के समक्ष पेश हुए। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को कराने का निर्णय किया। इस मामले में सभी आरोपियों को पहले ही कर्नाटक हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है। वे 23 फरवरी को जारी हुए सम्मन पर अदालत में पेश हुए।

 

मामला हेब्बल, श्रीरामपुरा में सरकारी जमीन की अधिसूचना अवैध रूप से रद्द किए जाने और आरएमसी द्वितीय चरण में जगह के आवंटन से जुड़ा है। पांच में से यह तीसरी निजी शिकायत है जिसमें येदियुरप्पा को सम्मन जारी किया गया है। गत अक्तूबर में उन्हें उस समय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था जब वह भ्रष्टाचार के दो मामलों में अदालत के समक्ष पेश हुए थे। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 16, 2012, 16:19

comments powered by Disqus