Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 12:31
बेंगलूर : कर्नाटक के राज्यपाल एचआर भारद्वाज ने भाजपा सरकार को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए बुधवार को कहा कि वह लोकायुक्त को कमजोर करने की इजाजत नहीं देंगे तथा जांच एजेंसियों की स्वतंत्रता को बरकरार रखा जाना चाहिए।
भारद्वाज ने यहां दिए अपने गणतंत्र दिवस संबोधन में कहा कि कर्नाटक लोकायुक्त ने अनुकरणीय सेवा का उदाहरण पेश करते हुए राज्य को गौरवांवित किया है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि लोकायुक्त को कमजोर नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक ढांचों और संस्थाओं को कमजोर करने के प्रयासों को टाला जाना चाहिए और उन्हें मजबूत बनाने के प्रयास होने चाहिए। उनकी यह टिप्पणी केरल हाईकोर्ट के अवकाशप्राप्त मुख्य न्यायाधीश एसआर बन्नूरमठ की लोकायुक्त के पद पर नियुक्ति को लेकर सरकार और उनके बीच गतिरोध की पृष्ठभूमि में आया है।
(एजेंसी)कर्नाटक के राज्यपाल एचआर भारद्वाज ने भाजपा सरकार को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए बुधवार को कहा कि वह लोकायुक्त को कमजोर करने की इजाजत नहीं देंगे तथा जांच एजेंसियों की स्वतंत्रता को बरकरार रखा जाना चाहिए।
First Published: Thursday, January 26, 2012, 18:01