लौह अयस्क भंडारण केंद्र पर सीबीआई छापा

लौह अयस्क भंडारण केंद्र पर सीबीआई छापा

बेल्लारी : सीबीआई के 10 सदस्यीय दल ने आज कर्नाटक के कलाहल्ली जिले में एक निजी कंपनी के लौह अयस्क भंडारण केंद्र पर छापा मारा। गैर कानूनी निर्यात को लेकर चल रही जांच के संदर्भ में यह छापेमारी की गई।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सीबीआई निरीक्षक हेमंत कुमार की अध्यक्षता में दल ने भंडारण केंद्र (स्टॉकयार्ड) के परिवहन परमिट और दूसरे दस्तावेजों की जांच की। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई का दल कल कुछ दूसरे भंडारण केंद्रों का दौरा कर सकता है। माना जाता है कि हासपेट, संदूरी और बेल्लारी से 2009 से 2010 के दौरान करीब 50.79 लाख मीट्रिक टन लौह अयस्क अवैध रूप से ले जाया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 4, 2013, 16:24

comments powered by Disqus