वरिष्ठ नेता मांगेराम गुप्ता ने कांग्रेस छोड़ी

वरिष्ठ नेता मांगेराम गुप्ता ने कांग्रेस छोड़ी

चंडीगढ : हरियाणा के पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता ने आज कहा कि उन्होंने महसूस किया है कि लगभग तीन दशक से पार्टी की सेवा करने के बावजूद उन्हें दरकिनार कर दिया गया और ऐसे में उन्होंने पार्टी छोडने का निश्चय किया है। गुप्ता ने टेलीफोन पर कहा, मैंने तीन दशक तक कांग्रेस की सेवा की है। लेकिन पिछले तीन चार साल से मैं महसूस कर रहा हूं कि मुझे पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है।

76 वर्षीय गुप्ता ने कहा, पार्टी छोडने की बजाय मैं राजनीति से संयास लेना पसंद करता लेकिन जिस विधानसभा (जींद) क्षेत्र में मैंने वर्षों तक लोगों की सेवा की है वहां के लोग चाहते हैं कि मैं राजनीति में बना रहूं। भूपिन्दर सिंह हुड्डा मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री (वर्ष 2005-09) रहे गुप्ता ने कहा कि उन्होंने महसूस किया है कि उनकी उपेक्षा की जा रही है क्योंकि वह एक समय दिवंगत नेता भजन लाल के प्रमुख समर्थकों में शामिल थे।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों से बातचीत की और उन लोगों का भी मानना है कि मुझे कांग्रेस छोड देनी चाहिये। गुप्ता ने आगामी दो दिसंबर को सिरसा में होने वाली भजनलाल के बेटे कुलदीप विश्नोई की हरियाणा जनहित पार्टी की रैली के दौरान उस पार्टी में शामिल होने के संकेत दिये। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 21:31

comments powered by Disqus