वर्धवान हत्याकांड में घिरी ममता सरकार - Zee News हिंदी

वर्धवान हत्याकांड में घिरी ममता सरकार

कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने हाल ही में वर्धवान शहर में तृणमूल कांग्रेस के संदिग्ध कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प के दौरान माकपा के दो नेताओं की हत्या की सीआईडी जांच कराने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के आदेश को इस मामले से निपटने में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की किरकिरी की तौर पर देखा जा रहा है।
अदालत ने कहा कि वह सीआईडी द्वारा इस मामले की जांच की प्रगति की निगरानी करेगी।

 

गौरतलब है कि यह घटना 22 फरवरी की है और इस मामले की जांच अब तक स्थानीय पुलिस कर रही थी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जेएन पटेल और न्यायमूर्ति एस चक्रवर्ती की पीठ ने सीआईडी को आदेश जारी करते हुए उसे अपनी पहली रिपोर्ट 23 मार्च तक सौंपने का निर्देश दिया। पीठ ने लोक अभियोजक देबाशीष राय के जबाव पर कहा, ‘आप व्यवस्था पर दोष मढ कर बच नहीं सकते हैं।’ लोक अभियोजक से पूछा गया था कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट अदालत को क्यों नहीं पेश की गई। राय ने इस पर कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था पिछले 34 वर्षों से चली आ रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 3, 2012, 00:20

comments powered by Disqus