Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 22:27
नागपुर : अखिल भारतीय युवा कांग्रेस (एआईवाईसी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार से वर्धा जिले के सेवाग्राम में शुरू होगी। महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वजीत कदम ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि 25 सितंबर को समाप्त हो रहे तीन दिवसीय कार्रकारिणी की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और पूर्व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री सीपी जोशी भी बैठक को संबोधित करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 22:27