Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 18:58
फरीदाबाद : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में तलाकशुदा महिला से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी कि वह तलाकशुदा है। इसका फायदा उठाकर उसने उस पर जादू टोना करवाया और उसको अपने जाल में फंसा लिया। वह उसके जाल में फंस गई व आरोपी ने उससे कई बार कथित रूप से बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि वह व्यक्ति उसको बहाने से कभी अपने दोस्त के घर ले जाकर उससे बलात्कार करता था। यह कि इसी तरह दोषी सालो तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा और उसे एक माह का गर्भ है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 18:58