वसुंधरा राजे की नियुक्ति से आरएसएस नाखुश

वसुंधरा राजे की नियुक्ति से आरएसएस नाखुश

जयपुर : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नाराज हो गया है। यह जानकारी सोमवार को जानकार सूत्रों ने दी है। आरएसएस सूत्रों ने कहा कि अरुण चतुर्वेदी के स्थान पर राजे को भाजपा का राज्य अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से आरएसएस के नेता नाखुश हैं, क्योंकि चतुर्वेदी आरएसएस की पसंद थे।

पता चला है कि इन नेताओं ने भाजपा से अपनी नाराजगी जता दी है, क्योंकि नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा रहा है। आरएसएस के एक नेता ने कहा कि राजे, काम करने के अपने तानाशाहीपूर्ण रवैए के कारण 2008 में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में आरएसएस को स्वीकार्य नहीं थीं।

आरएसएस नेता ने कहा कि उन्हें इस बार भी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में स्वीकारने का सवाल नहीं उठता। आरएसएस चाहता है कि उन्हें मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश न किया जाए, भले ही भाजपा चुनाव हार जाए। ज्ञात हो कि कई सप्ताहों तक चली अटकलों के बाद राजे को शुक्रवार को भाजपा की राज्य इकाई का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 19:55

comments powered by Disqus