वाघेला ने भी तोड़ा अपना उपवास - Zee News हिंदी

वाघेला ने भी तोड़ा अपना उपवास

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सद्भावना उपवास के जवाब में किया गया कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला और अजरुन मोधवैदा का उपवास मंगलवार सुबह समाप्त हो गया. पिछले 74 घंटे से उपवास कर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकरसिंह वाघेला ने बच्चों से नींबू पानी पीकर उपवास तोड़ते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री का उपवास बुरी तरह फ्लॉप रहा है.

मोदी के उपवास को ‘पांच सितारा’ करार देने वाले कांग्रेस नेताओं ने साबरमती आश्रम के सामने फुटपाथ पर उपवास किया. उन्होंने मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि तीन दिन तक उपवास करने के बाद वे हीरो बन जाएंगे पर उपवास के बाद वे विलेन बन गए हैं. वाघेला ने मोदी के हाईटेक उपवास पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनसे उपवास के नाम पर हुए भारी खर्च पर श्वेत पत्र मांगा जाएगा.

उन्होंने मोदी से सवाल किया कि यदि वे इतने ही साफ हैं तो लोकायुक्त से इतना क्यों डरते हैं. कांग्रेस का उपवास मोदी की तुलना में फीका रहा, लेकिन दिसंबर 2012 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने उपवास के जरिए मोदी से मुकाबले में बने रहने का प्रयास किया.

उल्लेखनीय है कि मोदी ने अपना उपवास सोमवार शाम 6 बजे संतों के हाथों नीबू पानी पीकर समाप्त किया था. इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि मेरा उपवास समाप्त हुआ है, पर सद्‍भावना मिशन जारी रहेगा.

First Published: Tuesday, September 20, 2011, 13:20

comments powered by Disqus