Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 14:45

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने में लगी है। अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी हालत में किसानों की जमीन बिकने नहीं देगी।
अखिलेश ने यह बात मथुरा जिले की मांट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपने प्रत्याशी संजय लाठर के समर्थन में आयोजित एक रैली को सम्बोधित करते हुए कही। रविवार को प्रचार का अंतिम दिन है।
अखिलेश ने कहा, सरकार किसानों की जमीन बिकने नहीं देगी और जो अधिकारी किसानों के खिलाफ काम करेंगे उन्हें बक्शा नही जाएगा। चुनाव के दौरान हमने किसानों से जो वादा किया था, उसे पूरा करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की समस्या को हल करने के लिए सरकार पहल करने जा रही है। कानपुर में बहुत जल्द ही बिजली का संयंत्र लगाया जाएगा, जिससे लोगों की जरूरतें पूरी होंगी।
अखिलेश ने कहा कि सूबे की पूर्ववर्ती सरकार ने जिस तरह से पैसे की बर्बादी की वह किसी से छुपी नहीं है। सरकारी खजाने की लूट करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। मांट विधानसभा सीट पर उप चुनाव 12 जून को होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 10, 2012, 14:45