'वामपंथियों से शादी न करें तृणमूल कैडर' - Zee News हिंदी

'वामपंथियों से शादी न करें तृणमूल कैडर'

ज़ी न्यूज ब्यूरो
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में माकपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक जंग का असर दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की निजी जिंदगी पर भी पड़ता दिख रहा है। कार्ल मार्क्स को पश्चिम बंगाल के स्कूली पाठ्यक्रम से बाहर करने के विवाद के बाद अब सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी ने एक फहमान जारी किया है। राज्य के खाद्य और आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने पार्टी के लोगों से कहा है कि वे प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं से विवाह संबंध न बनाएं। उनका सामाजिक बहिष्कार करें।

 

राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने टीएमसी कार्यकर्ताओं से कहा, 'वो सीपीएम के लोगों से नहीं मिलें। उनसे अपने इलाके की चाय की दुकान पर भी बात ना करें। हमने कसम खाई है कि हम सीपीएम का सामाजिक रूप से बहिष्कार करेंगे। हमारे कार्यकर्ता और नेता यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी सूरत में सीपीएम के किसी भी नेता या कार्यकर्ता से कोई वैवाहिक या सामान्य पारिवारिक संबंध भी न बने।' मल्लिक ने जिस समारोह में ये बातें कहीं उसमें स्थानीय तृणमूल सांसद काकुली घोष भी मौजूद थीं।

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 15:00

comments powered by Disqus