Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 20:36
नई दिल्ली : वायुसेना ने मंगलवार को बाढ़ग्रस्त उत्तराखंड में फंसे 180 लोगों को बाहर निकाला। राज्य में भारी बारिश हुई है और इसके कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है तथा कई स्थानों पर सड़क बह गए हैं। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ जाने वाले मार्ग पर से स्थानीय निवासियों सहित तीर्थयात्रियों तथा पर्यटकों को बाहर निकाला गया। राहत कार्य जारी है।
अधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड के गुप्तकाशी क्षेत्र में फंसे लोगों के लिए भोज्य पदार्थो के 500 पैकेट गिराए गए हैं। उन्होंने कहा कि वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से राष्ट्रीय आपदा राहत बल के जवानों को हिमाचल प्रदेश के रिकॉन्गपेंग, करचम और सांगला घाटी क्षेत्रों में उतारा गया था।
अधिकारी ने कहा कि फंसे हुए लोगों तथा तीर्थयात्रियों तथा पर्यटकों को बचाने के लिए अभियान `राहत` के तहत बचाव कार्य पूरी गति से जारी है। उन्होंने कहा कि वायुसेना के पश्चिमी वायु कमान ने विभिन्न राज्यों द्वारा राहत प्रदान करने का अनुरोध करने के बाद अभियान शुरू किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 20:36