वाराणसी: गंगा महोत्सव 24 से 28 नवंबर तक

वाराणसी: गंगा महोत्सव 24 से 28 नवंबर तक

वाराणसी : वाराणसी का वाषिर्क गंगा महोत्सव इस वर्ष 24 से 28 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा। उसमें देश के नामचीन कलाकारों समेत स्थानीय प्रतिभाओं एवं स्कूली बच्चों की हिस्सेदारी रहेगी।

मंडलायुक्त चंचल कुमार तिवारी ने महोत्सव की तैयारी के मद्देनजर कल हुई बैठक के बाद बताया कि इस पारम्परिक आयोजन के लिये लगभग 45 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। महोत्सव का प्रचार-प्रसार बेबसाइट के जरिये भी होगा।

तिवारी ने बताया कि महोत्सव के मुख्य आयोजन डॉ. राजेन्द्र प्रसार घाट पर 24 से 27 नवम्बर तक होगा। इसी क्रम में 25 नवम्बर से चार दिसम्बर तक मकबूल आलम रोड़ (चौकाघाट) स्थित सांस्कृतिक संकुल परिसर में राष्ट्रीय गांधी शिल्प मेला भी लगाया जायेगा। 28 नवम्बर को देव दीपावली के कार्यक्रम गंगातट के सभी घाटों पर होंगे।

सांस्कृतिक संकुल में ही स्कूली बच्चों के प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम 21 से 23 नवम्बर तक आयोजित किये जायेंगे। उसमें चुने गये प्रतिभागियों को महोत्सव के मुख्य आयोजन में हिस्सेदारी की मौका मिलेगा। महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों का चयन शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी।

शिल्प मेले में स्थानीय पारंपरिक व्यंजनों का फूड स्ट्रीट भी रहेगा। मेले में प्रवेश शुल्क पांच रुपये और दस साल से कम उम्र के बच्चों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 25, 2012, 21:10

comments powered by Disqus