वाराणसी में जलकर मरी दो महिलाएं - Zee News हिंदी

वाराणसी में जलकर मरी दो महिलाएं

वाराणसी : जिले के विभन्न थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। इनमें एक मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

 

शिवपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि जयपार गांव में दो बच्चों की मां नीतू सिंह (30वर्ष) की जलकर मौत हो गई। नीतू के पिता कछवा, मीरजापुर निवासी महेंद्र सिंह ने पति सुशील सिंह उर्फ भोनू ससुर कपिल देव व सास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। ससुराल पक्ष के लोग फरार है।

 

दूसरी तरफ मंडुआडीह थानान्तर्गत शिवदासपुर में ज्योति विश्कर्मा (20 वर्ष) नाम की विवाहिता गंभीर रूप से जल गई। उसे लगभग सौ प्रतिशत जली अवस्था में कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शाम को उसकी मौत हो गई। इस मामले में मायके पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नही कराया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 08:48

comments powered by Disqus