Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 08:52

अहमदाबाद : कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि गुजरात विरोधी तत्व राज्य की प्रगति में बाधा डाल रहे हैं जबकि चुनावों में जनता उन्हें सबक सिखा चुकी है।
मोदी ने पाटन जिले के राधापुर में नौवें कृषि महोत्सव 2013 के उद्घाटन के मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जो बिना सोच विचार किए गुजरात की दिन रात आलोचना कर रहे हैं, वे ऐसा करते रहेंगे। राज्य की प्रगति की यात्रा में शामिल होने के बजाय वे झूठ फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि टेलीविजन या समाचारों का क्रेज यह है कि गुजरात विरोधी तत्वों ने झूठ फैलाने और किसानों को उनकी सरकार के खिलाफ भड़काने के नए तरीके खोज लिए हैं। मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता इन लोगों को अच्छी तरह जानती है और मतदान के जरिये कई मौकों पर उन्हें जवाब दे चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 08:52