Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 09:57

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में अपराधों को नियंत्रित करने के सजग प्रयास कर रही है। सरकार प्रदेश में आने वाले विदेशी अतिथियों की स्वयं चिन्ता करेगी तथा वे कहां जा रहे हैं, इसका ध्यान रखेगी। राज्य सरकार उनकी बेहतर सुरक्षा का सिस्टम बनाएगी।
चौहान ने कहा कि दतिया जिले में स्विस दंपति के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे मन व्यथित है और मन में पीड़ा है। पिछले दिनों प्रदेश में महिलाओं के साथ हुई इस तरह की घटनाओं में तत्परता से कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दिलायी गई है। पिछले तीन माह में छह अपराधियों को फांसी, 22 को आजीवन कारावास और 19 अपराधियों को दस वर्ष की सजा मिली है। इस तरह के मामलों में और बेहतर कार्रवाई हो, इसके लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास करेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 09:57