विदेशियों के PM पद के उम्मीदवार हैं मोदी: लालू

विदेशियों के PM पद के उम्मीदवार हैं मोदी: लालू

विदेशियों के PM पद के उम्मीदवार हैं मोदी: लालूपटना : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शनिवार को कहा कि भगवा पार्टी के नेता विदेशियों के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार है इसलिए अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देश उनके प्रति नरम रुख अपना रहे हैं।

अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में लालू ने कहा,‘गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशियों के उम्मीदवार (प्रधानमंत्री पद के) हैं। इसलिए अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य पश्चिम के देश उनके प्रति नरम रुख अपना रहे हैं। नरेंद्र मोदी का भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। ये सब देश में सत्ता में आ गये तो दंगा -फसाद करा देंगे।’

बीते दिनों भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस को ‘दीमक’ बताकर निशाना साधने वाले नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा, ‘मोदी खुद दीमक हैं। सही मायने में भाजपा और आरएसएस दीमक है जो धर्मनिरपेक्ष रूपी भारत वृक्ष को चाट रहे हैं। नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। अगले लोकसभा चुनावों के बाद भी केंद्र में धर्मनिरपेक्ष दलों की ही सरकार बनेगी। हम उनका मंसूबा कभी सफल नहीं होने देंगे।’

लालू ने कहा, ‘इलाहाबाद में साधु-संतों की उपस्थिति में नरेंद्र मोदी के नाम पर चर्चा करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद की जमीन खिसक गयी। ईश्वर ने ऐसा रूप दिखाया कि आंधी में तंबू उखड़ गये।’

नीतीश द्वारा नरेंद्र मोदी के विरोध को उपरी दिखावा बताते हुए लालू ने कहा,‘नीतीश कुमार की नरेंद्र मोदी के विरोध के दावे की हवा निकल गयी है। उनकी पार्टी के सांसद जयनारायण निषाद ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दिल्ली में अपने घर में यज्ञ करा दिया है। नीतीश को हिम्मत है तो निषाद पर कार्रवाई करके दिखाये।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 19:14

comments powered by Disqus