Last Updated: Friday, May 4, 2012, 08:03
भोपाल: मध्यप्रदेश में मुरैना निवासी एक विधवा को साठ हजार रूपये में राजस्थान में बेचने का एक मामला सामने आया है। जिस महिला को बेचा गया है, उसका नाम सीमा परिहार है और वह मुरैना की केशव कालोनी निवासी है।
उन्होने कहा कि पिछले माह विधवा सीमा को उसका पड़ौसी राजस्थान के करौली स्थित माता केला देवी के दर्शन के बहाने ले गया तथा रास्ते में धोखा देकर उसे साठ हजार रूपये में एक व्यक्ति को बेच दिया। अब वह काली मीना नामक व्यक्ति की पत्नी के रूप में रह रही है, यह वही व्यक्ति है, जिसे उसे बेचा गया था।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पिछले माह सीमा के लापता होने की शिकायत पुलिस में दाखिल हुई थी और अब उसे बेचे जाने संबंधी एफआईआर कल ही कोतवाली थाने में दर्ज की गई है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस की एक टीम राजस्थान के करौली गांव में सीमा को मुक्त कराने के लिए भेजी गई थी, लेकिन वह खाली हाथ लौटी है। इस बारे में शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 4, 2012, 13:33