'विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी पूरी' - Zee News हिंदी

'विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी पूरी'



लखन: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी पूरी होने की बात कहते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी ने सोमवार को आगाह किया कि इन चुनाव में इस बार धनबल पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।

 

कुरैशी ने चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारियों, मण्डलायुक्तों तथा पुलिस प्रमुखों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में आयोग की चुनाव सम्बन्धी तैयारियों के बारे में पूछने पर कहा चुनाव की तैयारी पूरी है।

 

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची और मतदाता पहचान पत्र बनाने का काम लगभग मुकम्मल हो गया है और आयोग स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव कराने को तत्पर है। निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इस बार चुनाव में धनबल पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए खर्च सम्बन्धी सख्त दिशानिर्देश लागू किए जाएंगे जिसके तहत विभिन्न समीक्षा इकाइयां काम करेंगी।

 

इन नियम-कायदों की जानकारी देने के लिए दो हफ्ते पहले दिल्ली में राजनीतिक दलों का प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया था ताकि बाद में कार्रवाई होने की स्थिति में वे किसी तरह की शिकायत नहीं कर सकें।
उन्होंने कहा कि भविष्य में स्थानीय स्तर पर इस तरह के प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
कुरैशी ने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात में अनेक सुझाव प्राप्त हुए। साथ ही उन्होंने प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए शिकायतें भी कीं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, November 28, 2011, 22:16

comments powered by Disqus