Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 16:15
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार को मामूली विवाद को लेकर दो लोगों के बीच चली गोली में भाजपा विधायक के पुत्र की मृत्यु हो गयी तथा एक सुरक्षा गार्ड गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) बीपी सिंह ने यहां बताया कि गोंडा के कटरा बाजार विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बावन सिंह के पुत्र गौरव उर्फ सोनू सिंह किसी काम से सिविल लाइन इलाके में स्थित नर्सिग होम पर गये थे, जहां वाहन खड़ा करने को लेकर उनका नर्सिग होम के गार्ड सुरेश कुमार पांडे उर्फ बबलू से विवाद हो गया।
सिंह ने बताया है कि देखते ही देखते विवाद ने खूनी रुप ले लिया और दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें सोनू और बबलू दोनों ही गंभीर रुप से घायल हो गये। सोनू को इलाज के लिए लखनउ के शाहूजी चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भेजा गया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी। घायल गार्ड का गोंडा के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 21:45