विलासपुर राजधानी एक्सप्रेस में लगी आग

विलासपुर राजधानी एक्सप्रेस में लगी आग

भोपाल : नई दिल्ली से चलकर विलासपुर को जाने वाली विलासपुर राजधानी एक्सप्रेस के गार्ड के डिब्बे में मंगलवार को मध्य प्रदेश में धौलपुर-मुरैना के बीच आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मध्य रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, विलासपुर राजधानी एक्सप्रेस में देर शाम अचानक आग लग गई। गार्ड के डिब्बे को तुरंत रेलगाड़ी से काटकर अलग कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। दुर्घटना के चलते यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। गार्ड के डिब्बे को रेलगाड़ी से काटकर अलग कर दिए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। कुछ घंटे के बाद रेलगाड़ी का परिचालन शुरू किया गया। इस दौरान कई रेलगाड़ी का परिचालन कुछ समय के लिए बाधित हुआ। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 23:09

comments powered by Disqus