Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 09:39

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश जारी किया है कि राज्य सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी और फिरहाद हाकिम सरकार के प्रवक्ता होंगे। इसे राज्यपाल एम के नारायणन के खिलाफ प्रदेश सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी के बयान को नामंजूरी के तौर पर देखा जा रहा है।
लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री मुखर्जी ने राज्यपाल के बयान पर कल टिप्पणी की थी। राज्यपाल ने कहा था कि प्रदेश में गुंडागर्दी फैली हुई है। राज्य सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और शहरी विकास मंत्री हाकिम सरकार से जुड़े मामलों में प्रवक्ता होंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 09:39