Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 20:45
जामनगर (गुजरात) : स्वामी विवेकानंद की तुलना माफिया सरगना दाउद इब्राहिम से करके उनके लाखों अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ आज एक स्थानीय अदालत में शिकायत दाखिल की गयी और कार्रवाई की मांग की गयी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एल जी चूड़ासमा ने शिकायत पर सुनवाई के बाद फैसला नौ नवंबर तक के लिए सुरक्षित रखा।
जामनगर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता और वकील हषर्द भट्ट ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें गडकरी के बयानों का समर्थन करने के आरोप में भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण के खिलाफ भी उचित आपराधिक कार्रवाई की मांग की गयी है।
गडकरी द्वारा रविवार को भोपाल में दिये गये बयान का हवाला देते हुए भट्ट ने कहा, स्वामी विवेकानंद की तुलना भारत के सबसे वांछित अपराधी दाउद इब्राहिम से करके उन्होंने दुनियाभर में विवेकानंद के लाखों अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई है। भट्ट ने इस मामले में आईपीसी की धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से दुर्भावनापूर्ण कृत्य: और धारा 298 ) किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर शब्दों इत्यादि का इस्तेमाल करना: के तहत कार्रवाई की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 20:45