Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 11:22
कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल) : बिधानचंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्रों के मामले में आज प्राथमिकी दायर की गयी। पुलिस ने बताया कि उन पर आरोप हैं। कि उनके हाईस्कूल के प्रमाणपत्र फर्जी हैं। कल्याणी के उपजिलाधिकारी शैवाल चक्रवर्ती ने हरिंगहाटा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की।
वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवर्ती को कुछ महीनों पहले ही विश्वविद्यालय में वित्तीय विभाग का प्रमुख नियुक्त किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 11:22