Last Updated: Friday, August 3, 2012, 16:08
गुवाहाटी: असम सरकार ने आज कहा कि बोडो और प्रवासियों के बीच हाल ही में संघर्ष के दौरान विस्थापित हुए लोगों को ही बीटीएडी और धुबरी जिलों में फिर से बसाया जाएगा।
राज्य सरकार का ध्यान इस ओर दिलाया गया है कि लोगों में इस बात को लेकर आशंका है कि जो लोग बीटीएडी इलाके में हाल की घटनाओं के दौरान विस्थापित नहीं हुए हैं उन्हें भी उन जिलों में बसाया जाएगा।
बयान में कहा गया, ‘ सरकार यह स्पष्ट करना चाहती है कि इलाके के जो लोग वास्तव में विस्थापित हुए हैं उनका पुनर्वास किया जाएगा और इस तरह की आशंका की कोई जरूरत नहीं है कि हाल के घटनाओं के दौरान जो विस्थापित नहीं हुए हैं उन्हें इस इलाके में फिर से बसाया जाएगा।’ मुख्य मंत्री तरूण गोगोई ने ऐलान किया था कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों को 15 अगस्त तक उनके घरों में वापस भेज दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 16:08