विस्फोट के बाद बेंगलुरू में सुरक्षा कड़ी

विस्फोट के बाद बेंगलुरू में सुरक्षा कड़ी

नई दिल्ली : बेंगलूर में भाजपा कार्यालय के बाहर बम विस्फोट की घटना के बाद राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गयी और गाड़ियों की विशेष जांच शुरू कर दी गयी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है और शहर में चौकसी बढ़ा दी गयी है।

अधिकारी ने कहा कि शहर में आने जाने गड़ियों की तलाशी पर जोर दिया गया है। हमने शहर में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, अंतर राज्यीय बस टर्मिनलों, हवाईअड्डे, मेट्रो स्टेशनों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाली दूसरी जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है। बेंगलूर में भाजपा कार्यालय के पास आज एक बम विस्फोट में आठ पुलिसकर्मियों समेत 16 लोग घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 14:49

comments powered by Disqus