Last Updated: Monday, April 29, 2013, 11:01
इंफाल : मणिपुर में इंफाल के पूर्व जिले के याइरिपोक इलाके में सड़क किनारे रखे गए तीन देसी बमों में रविवार शाम विस्फोट हो जाने से असफ रायफल्स के दो जवान घायल हो गए।
पुलिस ने आज बताया कि 40वीं असम रायफल्स बटालियन के जवान शाम सात बजे यहां से दक्षिण-पूर्व में 25 किलोमीटर दूर स्थित याइरिपोक से गुज़र रहे थे कि तभी उग्रवादियों ने रिमोट का इस्तेमाल करके तीन देसी बमों में एक साथ विस्फोट कर दिया। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में हवल्दार आनंद सिंह और चालक घायल हो गए। चालक की पहचान जाकिर हुसैन के रूप में की गई है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब असम रायफल्स के जवान इंफाल से याइरिपेक के निकट आंद्रो में अपने शिविर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में उग्रवादियां गतिविधियां बढने के कारण राज्यभर में खासकर इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थोबल और बिशनपुर जिलों में सभी सुरक्षा और पुलिस चौकियों को सतर्क रहने को कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 11:01