Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 20:17

नई दिल्ली : नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में क्रमश: 83.27 फीसदी और 88 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उप चुनाव आयुक्त आलोक शुक्ला ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नगालैंड विधानसभा की 59 सीटों के लिए 83 दशमलव 27 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य की एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर राज्य में मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। पिछली बार राज्य में तकरीबन 86 फीसदी मतदान हुआ था।
शुक्ला ने बताया कि मेघालय में विधानसभा की कुल 60 सीटों के लिए 88 फीसदी मतदान हुआ। मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 89 फीसदी वोट पड़े थे।
उपचुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदान के ये आंकड़े अस्थायी हैं और इनमें बढोत्तरी हो सकती है।
इन दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ ही आज पांच अन्य राज्यों में विधान सभा की कुल छह सीटों के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले गए। विधानसभा की जिन सीटों के लिए उपचुनाव हुए हैं उनके नाम हैं चालफिल्ह (मिजोरम), मोगा (पंजाब), भाटपाररानी (उत्तर प्रदेश) और नलहटी, इंगलिश बाजार और रेजीनगर (पश्चिम बंगाल) आज के मतदान के साथ ही कुल 586 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया। इन सभी सीटों की मतगणना 28 फरवरी को होगी।
उपचुनाव आयुक्त ने बताया कि चालफिल्ह में 78 फीसदी, मोगा में 70.31 फीसदी, भाटपाररानी में 50 फीसदी, नलहटी में 65 फीसदी, इंगलिश बाजार में 75 और रेजीनगर विधानसभा उपचुनाव में 72 फीसदी मतदान होने की खबर है।
चुनाव आयोग ने गत 11 जनवरी को त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब सहित सात राज्यों में विधानसभा की कुल मिलाकर नौ रिक्त सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की थी।
विधानसभा की जिन सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं उनके नाम हैं चालफिल्ह (मिजोरम), मोगा (पंजाब), भाटपाररानी (उत्तर प्रदेश) और नलहटी, इंगलिश बाजार और रेजीनगर (पश्चिम बंगाल) अलगापुर (असम), कल्याणपुर (बिहार) और चांदगढ (महाराष्ट्र)।
चुनाव आयेाग के महानिदेशक पी के दास ने बताया कि नगालैंड में विधानसभा चुनाव के दौरान तीन करोड़ 36 लाख रुपए नकद और 27 हजार लीटर से ज्यादा शराब बरामद किए गए जबकि मेघालय में 77 लाख रुपए नकदी जब्त की गई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 20:17