Last Updated: Friday, June 21, 2013, 15:00
देहरादून : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज उत्तराखंड में आयी आपदा में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में सभी प्रकार की मदद करने की घोषणा करते हुए मंदिरों तथा अन्य संस्थाओं से त्रासदी में अपनी धन संपत्ति गंवाने वाले राज्य के निवासियों के पुनर्वास के लिए आगे आने का आग्रह किया।
विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह आपदा सिर्फ उत्तराखंड की नहीं बल्कि पूरे देश की है, जिसमें सभी देशवासियों को मदद करनी चाहिए। मैं मंदिरों तथा अन्य सभी संस्थाओं का आह्वान करता हूं कि वह अपनी धन संपत्ति से आपदा में अपना सब कुछ गंवा चुके लोगों के पुनर्वास में लगाएं।’ आपदा की स्थिति और उसमें निपटने में विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा दिए जा रहे योगदान का जायजा लेने यहां पहुंचे तोगड़िया ने कहा कि इस संबंध में वह शीघ्र ही देशव्यापी अभियान चलाएंगे।
विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि जो भी मंदिर या संस्था लोगों के पुनर्वास में सहयोग की इच्छुक है, विहिप उन्हें ऐसे लोगों और स्थान की जानकारी उपलब्ध कराएगा जिन्हें सहायता की वास्तविक जरूरत है। तोगड़िया ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और केंद्र, राज्य सरकार, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सभी की प्राथमिकता इस समय बचे लोगों को बाहर निकालने पर होनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 15:00