Last Updated: Saturday, April 28, 2012, 13:22
देहरादून : देश के द्वादश ज्योतिर्लिंग में सबसे उंचाई पर स्थित केदारनाथ में ग्रीष्मकाल में दर्शन के लिये केदारनाथ मंदिर के कपाट वैदिक परम्परा से खोल दिये गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज मुहुर्त के अनुसार सुबह सवा सात बजे मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिये खोल दिये गये। कपाट खोलने के समय हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। हालांकि, केदारनाथ के कपाट खोले जाने के बाद पारंपरिक रीति रिवाज के तहत आरती नहीं की गयी, लेकिन अभिषेक का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ने आज कपाट खोलने के साथ ही बाबा केदारनाथ की भस्म पूजा की तथा अभिषेक किया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को अभिषेक तथा दर्शन करने के लिये गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दे दी गयी। इसके पूर्व बाबा केदारनाथ की चल उत्सव डोली उखीमठ स्थित उंकारेश्वर मंदिर से चलकर रामबाडा, जंगलपट्टी, गरूडचट्टी होते हुये कल रात में ही केदारपुरी पहुंच गयी थी।
सूत्रों के अनुसार, केदारनाथ के पास उंची चोटियों पर कल रात भी मौसम की खराबी के चलते बर्फबारी हुई, जिससे पूरे इलाके में कडाके की ठंड पड़ रही है। इसके चलते श्रद्धालुओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड रहा है। केदारनाथ जाने के पैदल मार्ग पर भी जगह-जगह बर्फ पड़ी है। हालांकि उसे बीच से काटकर रास्ता बना दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में कल वर्षा भी हुई। मंदिर के पास उंची चोटियों पर गत वर्ष भी बर्फबारी हुई थी, लेकिन इस बार पूर्व वषर् की तुलना में अच्छी बर्फबारी हुई है।
केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से ही पूरे इलाके में रौनक बढ गयी है। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने जाने का तांता लगा हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 28, 2012, 18:52