वैलेंटाइन डे के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन

वैलेंटाइन डे के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में वैलेंटाइन डे के विरोध की आवाज सुनाई पड़ने लगी है। भारतीय युवा जागृति संगठन ने जिलाधिकारी से गाजियाबाद में वैलेंटाइन डे वीक के आयोजनों पर रोक की मांग की है। संगठन ने शहर में एक रैली निकालते हुए वैलेंटाइन डे का पुरजोर विरोध किया।

जिलाधिकारी को सौंपे एक ज्ञापन के माध्यम से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेन्द्र नागर ने कहा है कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी स5यता का प्रतीक है और यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ विदेशी ताकतों का एक बड़ा षड्यंत्र है।

उन्होंने कहा कि भारतीय युवा जागृति संगठन पिछले 10 वषरें से वैलेंटाइन डे मनाए जाने का विरोध करता आ रहा है क्योंकि इसे मनाने की आड में युवा अश्लीलता व भौंडेपन का खुला प्रदर्शन करते है जिसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन ने इसी मुद्दे पर दुधेश्वरनाथ मंदिर से एक पदयात्रा निकाली जो शहर के विभिन्न भागों से होते हुए जिला मुख्यालय पर समाप्त हुई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 22:15

comments powered by Disqus