Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 11:03
लखनऊ: बरौनी से नई दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस में मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आग लग गई। यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वैशाली एक्सप्रेस जैसे ही बस्ती से गोंडा के लिए रवाना हुई, रेलगाड़ी के एक जनरल डिब्बे में लगे पंखे से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग फैलने लगी। आग को देखकर घबराए यात्रियों ने जंजीर खींची, लेकिन उससे रेलगाड़ी नहीं रुकी। इस पर यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर रेलगाड़ी के गार्ड ने चालक को इसकी सूचना दी, जिसके बाद उसने रेलगाड़ी को लखपत राय रेलवे स्टेशन पर रोक दिया।
पूवरेत्तर रेलवे के मंडलीय रेल प्रबंधक (लखनऊ) विनोद कुमार यादव ने संवाददाताओं को बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। आग से कोई यात्री घायल नहीं हुआ। जिस डिब्बे में आग लगी थी, उसे अलग करके रेलगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
यादव ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया मालूम पड़ता है कि इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 11:03