वैष्णोदेवी दर्शन कर लौट रहे 5 श्रद्धालु मरे

वैष्णोदेवी दर्शन कर लौट रहे 5 श्रद्धालु मरे

जम्मू : माता वैष्णोदेवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का टेम्पो जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से टकरा गया जिससे पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने के बाद पटियाला स्थित अपने घर जा रहे थे। बीती रात साम्बा जिले में उनका टेम्पो एक ट्रक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। मारे गए सभी श्रद्धालु एक ही परिवार के थे। घायल हुए आठ श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जाती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 13:31

comments powered by Disqus