Last Updated: Friday, January 20, 2012, 11:24
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी गोधरा: नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गुजरात 15 सालों में काफी बदल गया है जिसकी बदौलत इसने अलग पहचान बना ली है।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उपर लगे दंगे के दाग से उबरकर छवि सुधारने के प्रयास के तहत वर्ष 2002 के साबरमती ट्रेन अग्निकांड की 10वीं बरसी से करीब एक महीने पहले सामुदायिक सद्भाव के लिए शुक्रवार को एक दिन के उपवास पर बैठे।
मोदी ने दिनभर के अपने उपवास से मिले मंच का इस्तेमाल इस बात पर जोर डालने के लिए किया कि अब समय आ गया है जब लोग यह फैसला करें कि वे वोट बैंक की राजनीति चाहते हैं या समावेशी विकास राजनीति।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के छह दशक के दौरान देश ने राजनीतिक दलों को सत्ता प्राप्त करने के लिए वोट बैंक की राजनीति में लिप्त रहते हुए देखा है। उन्होंने अपना उपवास समाप्त करते हुए कहा, ‘उन्हें केवल इस बात की चिंता है कि कौन उनका संभावित वोट बैंक है।’
भाजपा के दिग्गज नेता मोदी ने मुस्लिम आबादी वाले गोधरा में अपने उपवास स्थल एसआरपी मैदान में कहा कि गुजरात में गत 15 वर्षों के दौरान सरकार ने समावेशी विकास किया है। जारी गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे मोदी ने कहा, ‘अब देश के लोगों इन दो राजनीतिक संस्कृतियों में से चुनना है। एक वोट बैंक राजनीति के जरिये बांटो और राज करो और दूसरा सभी के विकास के लिए समावेशी विकास।’
शांति, सोहाद्र्र और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए मोदी के सद्भावना उपवास शुरू होने के घंटों पहले पुलिस ने गैर सरकारी संगठन अनहद से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी और पांच अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया गया। ये लोग बिना इजाजत ‘इंसाफ की खोज में’ नामक एक सम्मेलन का आयोजन कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने गत सप्ताह देश में कुपोषण के मुद्दे पर पीड़ा और दर्द जताया था और कहा था कि यह राष्ट्रीय शर्म है। यह शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री जो कि इस उच्च पद पर बैठे हुए हैं और जानेमाने अर्थशास्त्री हैं उन्हें यह बात 2012 तक महसूस नहीं हुई।’
27 फरवरी 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस छह कोच को जला दिया गया था जिसमें 59 व्यक्ति मारे गए थे। मारे गए लोगों में अधिकतर कारसेवक थे। इस घटना के बाद राज्य में भीषण दंगा भड़क गया था जिसमें डेढ़ हजार लोगों की मौत हो गई थी।
First Published: Saturday, January 21, 2012, 18:32