शंकररमन हत्याकांड में सुनवाई 31 अगस्त तक टली

शंकररमन हत्याकांड में सुनवाई 31 अगस्त तक टली

पुडुचेरी: शंकररमन हत्याकांड में एक अदालत ने सुनवाई 31 अगस्त तक स्थगित कर दी जिसमें कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती और उनके कनिष्ठ विजयेंद्र सरस्वती प्रमुख आरोपी हैं ।

पुडुचेरी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीएम मुरुगन ने जयेंद्र और विजयेंद्र सहित मामले में सभी 24 आरोपियों को निर्देश दिया कि वे सुनवाई की अगली तारीख को अनिवार्य रूप से मौजूद रहें ।

मामले में आज 24 में से केवल आठ आरोपी अदालत में उपस्थित थे । शंकराचार्य और उनके सहायक भी अदालत नहीं आए जिन पर आपराधिक साजिश और हत्या के तहत आरोप हैं ।

न्यायाधीश ने विशेष सरकारी अभियोजक एन देवदास द्वारा समय मांगे जाने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी क्योंकि शंकररमन की पत्नी पद्मा ने इस मुकदमे को पुडुचेरी से मद्रास उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने के लिए अपील दायर कर रखी है ।

तमिलनाडु के कांचीपुरम में वरदराजपेरुमल मंदिर के प्रबंधक शंकररमन की तीन सितंबर 2004 को मंदिर परिसर में ही हत्या कर दी गई थी ।

पद्मा, उनके पुत्र और पुत्री सहित कुल 189 गवाहों से 2010-11 के बीच मुकदमे के दौरान जिरह की गई । 83 गवाह बयान से मुकर गए । उच्चतम न्यायालय ने जयेंद्र सरस्वती की याचिका पर मुकदमा पुडुचेरी स्थानांतरित कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 14:31

comments powered by Disqus