Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 22:11
चेन्नई : अज्ञात व्यक्तियों ने आज शंकररामन हत्याकांड के एक प्रमुख आरोपी की गला काटकर हत्या कर दी, जिसमें कांची कामकोटि पीठ के प्रमुख जयेंद्र सरस्वती और उनके सहयोगी विजेंद्र सरस्वती मुख्य आरोपी हैं।
पुलिस ने बताया कि कातिरावन की केके नगर में उसके घर के पास एक 10 सदस्यीय गिरोह ने धारदार हथियारों से गला काटकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि हत्या के उद्देश्य का पता नहीं चल पाया है।
उल्लेखनीय है कि कांचीपुरम में वरदराजपेरूमल मंदिर के प्रबंधक शंकररामन की मंदिर परिसर में तीन सितंबर 2004 को कथित रूप से हत्या कर दी गई थी। जयेंद्र और विजेंद्र दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 302 (हत्या) के तहत आरोप लगाया गया है। इस मामले में सुनवाई के दौरान कुल 189 गवाहों ने बयान दिया जिनमें से 81 अपने बयान से मुकर गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 22:11