शनिवार को इस्तीफा सौंपेंगे कांग्रेसी मंत्री

शनिवार को इस्तीफा सौंपेंगे कांग्रेसी मंत्री

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस द्वारा केंद्र की संप्रग सरकार से समर्थन वापस लिए जाने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर उन्हें इस्तीफा सौंपेगे।

कांग्रेस के मंत्री कल मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगेगे ताकि उन्हें इस्तीफा सौंप सकें। इसके बाद वे राज्यपाल एमके नारायणन से मुलाकात कर राज्य सरकार से समर्थन वापस लेंगे।

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश कांग्रेस समिति कल (शनिवार यानी 22 सितंबर) दिन में 11:30 बजे बैठकर करेगी। इसके बाद सिंचाई मंत्री मानस भुइयां के नेतृत्व में छह मंत्री मुख्यमंत्री से मिलने के समय मांगेंगे और फिर उन्हें इस्तीफा सौंप देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस ने जो केंद्र में किया है, उसके जवाब में हमारे सभी छह मंत्री इस्तीफा देंगे।’’ केंद्र सरकार से तृणमूल के अलग होने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी जनता के समक्ष इसके लिए जवाबदेह होंगी।

First Published: Friday, September 21, 2012, 23:21

comments powered by Disqus