शराब पीने की मनाही पर बेटी की हत्या - Zee News हिंदी

शराब पीने की मनाही पर बेटी की हत्या

कानपुर: चकेरी इलाके मे सेना से रिटायर्ड एक पिता ने शनिवार को अपनी बीटेक की छात्रा बेटी को इस लिये गोली मार कर उसकी जान ले ली क्योंकि वह रोजाना उसे शराब पीने से मना करती थी और आज भी उसने मना किया था। पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

 

चकेरी इलाके में नौसेना से रिटायर्ड कमलेश अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते है । उनकी बेटी 26 वर्षीय रोहिणी एक निजी इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक की पढ़ाई कर रही थी । कमलेश रोजाना घर में बैठकर शराब पीते थे और शनिवार दोपहर भी वह शराब पी रहे थे ।

 

रोजाना की तरह  दोपहर जब कमलेश घर में शराब पी रहे थे तो उनकी बेटी रोहिणी ने उन्हें मना किया कि आप शराब न पियें । इस पर उन्होंने कहा कि तुम मुझे रोजाना शराब पीने पर टोका न करों वरना एक दिन मैं तुम्हें गोली मार दूंगा।

 

इसके वाबजूद विरोध करने पर कमलेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से बेटी को गोली मार दी । गोली लगने से बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी जब आई तो बेटी मरी पड़ी हुई थी।

 

डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने पिता कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनकी लाइसेंसी पिस्तौल जब्त कर ली है । रोहिणी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है ।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 14, 2012, 15:52

comments powered by Disqus