शहरी गरीबों के लिए दिल्ली में 40 हजार फ्लैट

शहरी गरीबों के लिए दिल्ली में 40 हजार फ्लैट

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों में बांटने के लिए शहर में कम कीमत के 40 हजार फ्लैट निर्माण के लंबे समय से लंबित प्रस्ताव को आज मंजूरी प्रदान कर दी। प्रस्ताव को मंजूरी दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) की एक बैठक में दी गई जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने की।

फ्लैटों का निर्माण जहांगीरपुरी के सावदा घेवरा और भलस्वा क्षेत्र में किया जाएगा। सावदा घेवरा में 100 एकड़ और भलस्वा में 102 एकड़ का प्लॉट खाली पड़ा हुआ है। डीयूएसआईबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘इन दोनों स्थानों पर शहरी गरीबों के लिए करीब 40 हजार फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा।’ झुग्गी पुनर्वास नीति क्रियान्वित करने के लिए डीयूएसआईबी नोडल एजेंसी है।

बैठक में राजीव आवास योजना और विभिन्न क्षेत्रों झुग्गी झोंपड़ी समूहों के लिए मूलस्थान पर पुनर्विकास योजना के तहत 6200 फ्लैट निर्माण की परियोजना को भी मंजूरी दी गई। इसके साथ ही सितम्बर तक झुग्गीवासियों को 14 हजार कम कीमत के फ्लैट आवंटित करने का निर्णय किया गया क्योंकि उनका निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 11, 2013, 20:56

comments powered by Disqus