शहला केस: दो आरोपी सीबीआई हिरासत में - Zee News हिंदी

शहला केस: दो आरोपी सीबीआई हिरासत में

 

इंदौर : भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद के हत्याकांड में गिरफ्तार महिला इंटीरियर डिजाइनर समेत दो आरोपियों को बुधवार को यहां विशेष अदालत ने छह दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। इस बहुचर्चित हत्याकांड में गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर जाहिदा परवेज और साकिब अली को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) डॉ. शुभ्रा सिंह की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को छह मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेजने का आदेश दिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के वकील हेमंत शुक्ला ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

 

उधर, जाहिदा की वकील नफीसा खान ने संवाददाताओं को बताया कि मेरी मुवक्किल ने अदालत में कहा कि वे (सीबीआई अफसर) उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। इस पर अदालत ने ताकीद की कि सीबीआई हिरासत के दौरान आरोपी को प्रताड़ित न किया जाए। साथ ही, जाहिदा से कहा कि वह पूछताछ और मामले की जांच में सीबीआई का पूरा सहयोग करे।

 

उन्होंने बताया कि अदालत ने यह आदेश भी दिया कि सीबीआई हिरासत के दौरान जाहिदा की रोज मेडिकल जांच कराई जाए और इसकी रिपोर्ट को अदालत में पेश किया जाए। नफीसा के मुताबिक सीबीआई के वकील ने अदालत से गुहार की कि दोनों आरोपियों को नौ मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस गुहार के पक्ष में दलील देते हुए सीबीआई के वकील ने कहा कि जांच एजेंसी को हत्याकांड में इस्तेमाल वाहन और पांच लाख रुपये की सुपारी की रकम बरामद करनी है। साथ ही, मामले में शूटरों की पहचान भी सुनिश्चित की जानी है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 29, 2012, 18:25

comments powered by Disqus