शहला मर्डर: इरफान से CBI ने की पूछताछ - Zee News हिंदी

शहला मर्डर: इरफान से CBI ने की पूछताछ



कानपुर : भोपाल में आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्याकांड मामले में कानपुर से एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गये आरोपी इरफान से आज दोपहर जेल में सीबीआई टीम ने गहन पूछताछ की। जिला जेल अधीक्षक आरएन पांडे ने बताया कि गुरुवार दोपहर सीबीआई टीम के दो इंस्पेक्टर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की इजाजत लेकर जेल में इरफान से मिलने आए और उन्होंने जेल में एकांत में उससे लंबी पूछताछ की। उससे क्या पूछताछ की गई इस बारे में जेल प्रशासन ने कुछ भी बताने से इनकार किया।

 

जेल प्रशासन ने यह बताया कि सीबीआई के अधिकारियों की एक बड़ी टीम कल जेल इरफान से पूछताछ करने आ रही है। रिमांड पर ले जाने के बारे में उन्होंने कहा कि इस बारे में अनुमति मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट से लेनी पड़ी, क्योंकि उसके ऊपर बेकनगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 और आम्र्स एक्ट 25 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा इरफान पर पहले से ही बेकनगंज पुलिस स्टेशन पर हत्या के प्रयास आईपीसी 307 तथा एनडीपीएस जैसे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

 

गौरतलब है कि 27 फरवरी की देर रात शहला मसूद हत्याकांड में शामिल इरफान को बेकनगंज के तलाक महल इलाके से एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था और बेकनगंज थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उसके पास से एसटीएफ को एक देशी पिस्तौल और कारतूस भी मिले थे।

 

First Published: Thursday, March 1, 2012, 22:34

comments powered by Disqus