Last Updated: Monday, August 12, 2013, 19:32
पटना : बिहार सरकार के दो मंत्रियों के खिलाफ सोमवार को एक स्थानीय अदालत में जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय सीमा पर शहीद हुए जवानों के मामले में दिए गए विवादास्पद बयानों को लेकर एक परिवाद दायर किया गया है।
पटना उच्च न्यायालय के वकील रामसंदेश राय ने राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री भीम सिंह, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह और पटना सचिवालय क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार सिन्हा के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत परिवाद दायर किया है।
वकील राय ने बताया कि पटना मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दाखिल परिवाद पर सुनवाई के लिए मंगलवार को तिथि निश्चित की गई है। राय ने बताया कि मामले में मंत्री भीम सिंह के उस बयान को आधार बनाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पुलिस और सैनिक शहीद होने के लिए होते हैं जबकि कृषि मंत्री ने सैनिकों के शहीद होने में पाकिस्तानी सरकार का हाथ होने से इनकार किया था। पुलिस उपाधीक्षक पर आरोप लगाया गया है कि जब शहीदों का शव पटना हवाई अड्डा पहुंचा था तो वे बिना वर्दी के मौजूद थे, जो शहीदों का अपमान है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 19:32