Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 11:44

मथुरा (उप्र.) : शहीद सैनिक लांस नायक हेमराज की पत्नी से 10 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। इस दौरान उनके दो रिश्तेदार भी साथ में मौजूद थे। हेमराज की विधवा धर्मवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि अमित कुमार नामक व्यक्ति ने दावा किया कि वह सेना का अधिकारी है और उसे सेना मुख्यालय ने भेजा है। इस व्यक्ति ने आज शेरनगर गांव में जाकर धर्मवती से संपर्क किया।
शिकायत के मुताबिक अमित ने धर्मवती को सलाह दी कि वह राहत राशि को अलग-अलग बैंकों के जमा कर दें। धर्मवती सहमत हो गईं और उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक से 20 लाख रुपए निकाले। धर्मवती ने कहा, ‘10 लाख रुपए की एफडी मेरी बेटी शिवानी के नाम कर दी और शेष 10 लाख रुपए को बुखरारी गांव के एक बैंक में जमा करने की योजना बनाई गई।’
धर्मवती के मुताबिक वह अमित की बाइक पर बैठीं और उनके दो रिश्तेदार दूसरी बाइक पर थे। कुछ दूर जाने पर अमित ने एक पेट्रोल पंप के निकट पेट्रोल भराने के बहाने बाइक रोक दी और जब धर्मवती नीचे उतरी तो वह बाइक से फरार हो गया। उसी के बैग में 10 लाख रुपए रखे हुए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 08:47