Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 21:50
शांति निकेतन : मणिपुर की एक छात्रा ने विश्व भारती के एक शिक्षक पर यौन र्दुव्यिवहार का आरोप लगाते हुए कुलपति सुशांत दत्त गुप्ता को शिकायत सौंपी है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि कृषि विभाग के एक शिक्षक ने उसका कथित तौर पर उस समय शील भंग किया जब वह चार अक्तूबर को शोध संबंधी सामग्री सौंपने के लिए उनके कक्ष में गयी थी।
विश्व भारती के प्रवक्ता अमृत सेन ने कहा, हमें पांच अक्तूबर को शिकायत मिली और इसे यौन प्रताड़ना से संरक्षण संबंधी समिति को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि समिति संभवत: 13 अक्तूबर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। छात्रा और शिक्षक से संपर्क नहीं हो सका। शिकायत सौंपने के बाद छात्रा तत्काल शांति निकेतन से चली गयी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 21:50