Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 14:42
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ के गोमतीनगर इलाके में एक युवक ने शादी से इनकार करने पर अपनी 17 साल की कथित प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गोमतीनगर के विशालखण्ड इलाके में कोमल (17) कल अपनी बड़ी बहन मोहिनी के साथ स्टूडियो से फोटो लेकर घर लौट रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले कमल तिवारी (23) नामक युवक ने उसे रोका।
उन्होंने बताया कि लड़की के अनदेखी करने पर कमल आगबबूला हो गया और उस पर धारदार चापड़ से हमला कर दिया। इस प्रहार से लहूलुहान हुई कोमल सड़क पर गिर पड़ी। आसपास मौजूद लोगों ने कमल को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों के मुताबिक कोमल को गम्भीर हालत में लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 14:42