Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 12:56
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवकों द्वारा चार सगी बहनों पर पिचकारी से तेजाब फेंकने की घटना सामने आई है। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जिले के कांदला थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम पेशे से शिक्षिका चार सगी बहनें बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी करके घर लौट रही थीं तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उन पर तेजाब फेंका और फरार हो गए। कांदला थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि तेजाब के इस हमले में एक युवती गम्भीर रूप से झुलस गई है, जिसे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसकी बाकी तीन बहनें मामूली रूप से झुलसी हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वर्मा ने कहा कि पीड़ित लड़कियों ने बताया कि उन पर तेजाब फेंकने वाले बाइक सवार कौन थे, वे उन्हें पहचान नहीं पाईं, क्योंकि वे हेलमेट पहने हुए थे। उनका कहना है कि बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने पिचकारी से उन पर तेजाब फेंका। वर्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पुलिस की टीमें गठित कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 12:56